Healthy hair care tips in hindi. बालो की देखभाल कैसे करे । हिन्दी मे ।

Hallo दोस्तो सो व ही दोस्तो मेरा नाम सौरभ है और मै class 12th  मे हुं । दोस्तो मै ब्यूटी और फैशन रिलेटेड कंटेंट डालता हूँ । मुझे ब्लोगिंग करना पसंद है । 


हाय दोस्तो sorry बहुत दिन से पोस्ट नही डाला । तो अब से रोज कंटेंट आएगा । दोस्तो आज का टॉपिक बहुत जरूरी है । जो कि हमारे प्यारे बालो के लिये है । दोस्तो हमे आपने बालो की देखभाल करनी बहुत जरूरी होती है । अगर ये एक बार पतले या झड़ना शुरू हो जाए तो आप इसे पहले जैसे नही कर सकते । या हो भी जाए तो बहुत खर्चा भी होगा और natural मजबूती नही मिलेगी । मतलब वो बात नही रहेगी आपके बालो मे । सो वह ही तो फिर मै आपको फटाक से बताता हूँ । तो चलते है ।


दोस्तो आप सभी का स्वागत है मेरे इस वेब साइट पर beauty in fashion दोस्तो मै आप सभी को आपना पर्सनल उपनयन देता हूँ । तो जो मै खुद try करता हूँ फिर आपको बताता हूँ । तो भाई सपोट करो 


हेल्थी हेयर टिप्स  ; -

दोस्तो सबसे पहले तो आपको आपने बालो मे रोजाना शैम्पू नही लगाना है । अगर आप रोज या एक दो दिन मे शैम्पू लगाते हो तो बन्द कर दीजिए । दोस्तो रोजाना शैम्पू से हमारे बालो मे dryness शुष्क रूखापन आ जाते है । ये हमारे बालो से नेचुरल ऑइल के कम होने से होता है। आज के शैम्पू मे बहुत कड़े कैमिकल होते है । तो दोस्तो आप कम से कम एक या दो सप्ताह मे एक बार धोये। दोस्तो अगर आप के बालो मे भी ड्रायनस है तो आप सप्तहे एक या दो दिन बालो मे कुछ न लगाऐ न शैम्पू न साबुन आपको एक ही सप्तहे फर्क दिख जाएगा ।


दोस्तो आपको आपने बालो मे रोज तेल लगाना है । तेल से हमारे बालो को मजबूती मिलती है । अगर आप दिन मे तेल नही लगाते हो तो आप रात को सोने से पहले लगा सकते है  दोस्तो मुझे भी तेल लगाना पसंद नही । तेल लगाने से मेरे बाल लाइट वेट हो जाते है । और मेरे बाल हाफ करली है तो मुड मुड जाते है । इस लिए मै रात को लगाता हूँ । आप भी ऐसे कर सकते है । अगर आप को तेल लगाना पसंद न हो


दोस्तो आप को किसी प्रकार के हेयर वैक्स या हेयर स्प्रे से बचना है और अगर आप यूज करते है तो आपको इन बातो को ध्यान रखे ।
1. वैक्स या स्प्रे लगाया है तो रात मे बालो को धोकर सोय क्योकि वैक्स और स्प्रे मे कैमिकल होते जो हमारे बालो को बहुत नुकसान पहुंचाते है । मै भी वैक्स का यूज करता हूँ । पर मै रोज इसे नही लगाता मतलब बहुत कम ही इसका यूज करता हूँ । तो आप भी इस लगाने से बचे ।

2.और हाँ वैक्स और स्प्रे अच्छी क्वालिटी का ले क्योकि सस्ते प्रोडक्ट मे बहुत ज्यादा कैमिकल होते है । अच्छा ही लो आप को जैसे प्राइस पड़े ।

3.इसका रोजाना उपयोग न करे कोई खास मौके या कही बाहर जाए तब लगाये बस वैक्स और स्प्रे के लिए इतना ही ।

दोस्तो अब आगे आज के दौर मे बालो को कलर करना फैशन मे है पर हर हेयर एक्सपर्ट और मेरी मानो तो आप बालो मेरे कलर न कराये या कराने से बचे । अगर आप इसे लगायेंगे तो आप के बालो की मजबूती खत्म हो जायगी । आप जब भी कंघी करेंगे तो आप को रोजाना बाल टूटते मिलेगे तो avoid any hair color

दोस्तो अभी बहुत ज्यादा गर्मी है हमारे बालो को धूप से बचाना बहुत जरूरी है । इसके लिए आप cap टोपी का इस्तेमाल कर सकते है जब भी आप बाहर कही धूप मे निकले तो टोपी पहने हुए निकले । या फिर आप हेयर मास्क का भी उपयोग कर सकते है । इससे भी प्रोटेक्शन मिलेगी ।

आप आपने बालो को बीच बीच मे ट्रिम भी करवाऐ इससे आपके बाल recycle होते है डैमेज बाल ट्रिम होकर जाते है और नये बाल आ जाते है 1-2 माह मे आप करा सकते है ।

दोस्तो अब मै एक बहुत ही फायदेमंद तेल के बारे मे बताने जा रहा हूँ । जिसका नाम आपने सुना होगा । आर्गन तेल जो की हमारे बालो के लिये वरदान है इसमे  vitamin a vitamin e antioxidant आदि है जो हमारे बालो को सुन्दर और चमकदार बनाता है । दोस्तो आप को भी आर्गन तेल का उपयोग करना चाहिए ।

दोस्तो आपको अपने बालो मे ज्यादा हेयर ड्रायर और हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल नही करना है और करे तो एक अच्छा हिट प्रोटेक्शन का उपयोग करे । ध्यान रहे हेयर ड्रायर को अपने बालो से कम से कम 6-7 इंच की दूरी पर रखे । इन दोनो का बहुत कम उपयोग करे नही के बराबर । 

दोस्तो आज के लिये बस इतना ही इस टिप्स को जरूर फॉलो करे आपको बहुत जल्दी results मिलेगे तो मिलते अगले आर्टिकल मे मेरे इस ब्लोग को पढ़ने के लिए  शुक्रिया और धन्यवाद 


Comments

Popular posts from this blog

livon hair serum कैसे लगाए बालो मे ? हिन्दी मे

panderm pluse cream । भूलकर भी न लगाए यह क्रीम । beauty tips .

Pimple se kaise Bache ya acane kyu hote hai